देहरादून, सितम्बर 20 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा में पेपर लीक का प्रलोभन देने और ठगी के प्रयास में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परीक्षा का प्रश्न पत्र दिलाने का प्रलोभन देकर छह अभ्यर्थियों से 12 से 15 लाख की मांग की थी। दोनों के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को एसटीएफ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी अजय सिंह और एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रविवार को उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की परीक्षा होनी है। इसी को देखते हुए पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। पुलिस को 02 दिन पहले गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा गिरोह ब...