पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हाउसिंग कॉलोनी में माहिष्मति का राजमहल पंडाल बन रहा हैं। पंडाल की लागत लगभग 10 लाख रुपए है । पूजा समिति के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष पंडाल के लिए 2 गेट बनाया जा रहा हैं। शहर के अधिकतर लोग यहां पहुंचते है। पूजा समिति चाहती है कि यहां पर पंडाल पहुंच कर दर्शन करने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो । संरक्षक विवेक चौबे ने बताया कि यहां सप्तमी को खिचड़ी का प्रसाद , अष्टमी को खीर का प्रसाद एवं नवमी को भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित अध्यक्ष जय प्रकाश शुक्ला , कार्यकारी अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, संरक्षक संतोष कुमार ,मुकेश सिन्हा, इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...