बगहा, दिसम्बर 20 -- बगहा, हमारे संवाददाता। नरईपुर स्थित एनबीएस मिल्स हाई स्कूल में शनिवार को हाउस होल्ड सर्वे सह प्रधानाध्यापक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में अनामांकित बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना था। इस बैठक सह हाउसहोल्ड सर्वे प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका में बगहा-2 के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फूदन राम उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए 6 से 14 वर्ष तथा 15 से 19 वर्ष आ...