मोतिहारी, अप्रैल 20 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका नगर परिषद क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के दौरान हाउस सप्लाई कनेक्शन का पाइप कट जाने से पिछले करीब दो माह से आठ वार्डों में पानी सप्लाई ठप पड़ा हुआ है। इससे करीब दो हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित है। इनमें वार्ड न. 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 व 21 शामिल है। इन वार्डों में पानी सप्लाई ठप होने से लोगों को नल जल से पानी नहीं मिल रहा है। इससे लोगों में काफी नाराजगी दिख रही है। ढाका घोड़ासहन रोड में चैनपुर ढाका पेट्रोल पंप के समीप से ढाका गांधी चौक की ओर नगर परिषद क्षेत्र में रोड के चौड़ीकरण का काम हो रहा है। रोड के बगल में जेसीबी से मट्टिी हटाकर पेभर ब्लॉक लगाया जा रहा है। जेसीबी से मट्टिी हटाने के दौरान कई घरों में पानी सप्लाई का पाइप कट गया, जिससे पानी सड़क पर बहने लगा। सड़क पर पानी बहने के कारण सप्लाई...