उन्नाव, मार्च 1 -- उन्नाव, संवाददाता। यूपी कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में दिव्यांगों ने शनिवार सुबह नगर पालिका गेट पर धरना दिया। आधा सैकड़ा लोग खटिया बिछाकर बैठ गए और हाउस-वाटर टैक्स में छूट समेत कई मांगे रखीं। धरने की सूचना पर सदर चौकी पुलिस पहुंची। दिव्यांगों और कार्यकर्ताओं को समझाया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। महासचिव तन्मय श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को मूलभूत सुविधाएं और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सरकार तथा प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन नगर पालिका इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। धरने के दौरान प्रदेश महासचिव ने नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए दस प्रमुख मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को दिव्यांग व्यक्तियों को हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में छूट ...