पीलीभीत, जुलाई 12 -- पीलीभीत। स्प्रिंगडेल कॉलेज में हाउस बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सभी हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। गंगा हाउस ने एक भारत श्रेष्ठ भारत और बुमन इम्पॉवरमेन्ट, यमुना हाउस ने डेवलपड कन्ट्री और मेघालय कल्चर, ब्रह्मपुत्र हाउस ने यूनिटी इन डाइवरसिटी और अरूणाचल प्रदेश कल्चर, गोदावरी हाउस ने कम्यूनल हारमनी और आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स विषय पर अपनी सृजनात्मिकता एवं रचनात्मकता का प्रदर्शन कर हाउस बोर्ड सज्जा में अनेक रंग बिखेर दिए। हाउस बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महक तबस्सुम व सोनिया सिंगला रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के अनुसार कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं से संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर गोदावरी हाउस व ब्रह्मपुत्र हाउस, द्वितीय स्थान पर गंगा हाउस एवं तृतीय स्थान पर यमुना हाउस रहे। कक्षा दसवीं व ...