गाजीपुर, मई 23 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पहले भक्सी रेल गेट के पास डाउन की तरफ जाने वाली अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के एस-3 बोगी में अचानक हाउस पाइप फट जाने से ट्रेन हावड़ा-दिल्ली के डाउन लाइन पर खड़ी हो गई। इस कारण एक घंटे तक मुख्य लाइन में ट्रेनें प्रभावित रही। इसके बाद किसी तरह से ट्रेन को स्टेशन के लूप लाइन में खड़ा किया गया और पाइप की मरम्मत करने के बाद साढ़े तीन घंटे बाद ट्रेन को बक्सर की ओर रवाना किया गया। अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस पीडीडीयू नगर से खुलकर बक्सर की ओर जा रही थी कि दिलदारनगर स्टेशन के पहले भक्सी रेल गेट के पास एस-3 बोगी में अचानक हाउस पाइप फट गया जिससे ट्रेन सुबह 10:50 गेट के पास खड़ी हो गई। करीब एक घंटे तक दोपहर 12:09 बजे तक ट्रेन उसी स्थान पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर एमए खान व ग...