गाज़ियाबाद, अक्टूबर 22 -- गाजियाबाद। हाउस टैक्स में वृद्धि मामले को लेकर बुधवार को कोरवा यूपी ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निगम द्वारा हाउस टैक्स में वृद्धि को निरस्त करने की मांग की गई। कोरवा यूपी के मुख्य संरक्षक रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सदर विधायक संजीव शर्मा से मिला और उन्हें हाउस टैक्स में वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा। रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर हो गया है और नगर निगम हाउस टैक्स में अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर रहा है। इसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने हाउस टैक्स बढ़ोतरी को निरस्त करने की मांग की। इसके बाद कोरवा का प्रतिनिधिमंडल वसुंधरा में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से मिला और उन्हें भी...