लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हाउस टैक्स के हिसाब से यूजर चार्ज वसूलने के विरोध में रविवार को फैजुल्लागंज के लोगों ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च घैला रोड स्थित महावीर लॉन के सामने से परागी मंदिर तक निकाला गया। बाल महिला सेवा संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने कहा कि सुविधाओं के नाम पर नगर निगम ने भवन स्वामियों को केवल ठगा है। यूजर चार्ज की अनिवार्यता गलत है। यूजर चार्ज पूरी तरह जबरिया टैक्स है। इससे निवासियों पर दोहरी मार पड़ेगी। वरिष्ठ नागरिक राकेश पाण्डेय ने बताया कि कई इलाकों में अब भी निजी ठेलिया वाले ही कूड़ा उठा रहे हैं। ऐसे में कूड़ा उठान के लिए लोगों को दोहरा शुल्क देना पड़ेगा। मोहम्मद नासिर ने बताया कि कूड़ा गाड़ी तीन से चार दिन के अंतराल पर आती है। इसके बाद भी यूजर चार्ज वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

हिंदी हि...