उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। शहर के लखनऊ बाईपास स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जनपदीय बैठक एवं सम्मान समारोह हुआ। जिमसें प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि पूरे प्रदेश के अधिकांश जिलों में हाउस टैक्स में भारी इजाफा किया जा रहा है। जिससे व्यापारी समुदाय त्रस्त है। हाउस टैक्स की बढ़ोतरी 500 से 2000 गुना तक की गई है जो सरासर अन्याय है। कहा हाउस टैक्स या कोई भी टैक्स हो 10 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। कहा कि 10 फीसदी से ज्यादा टैक्स बढ़ाया जाएगा तो व्यापार मंडल हाउस टैक्स के खिलाफ आंदोलन करेगा। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि बिजली की दरों को भी सरकार सीमावर्ती प्रदेशों से अधिक वृद्धि ना की जाए तथा फिक्स चार्ज एवं मिनिमम चार्ज को समाप्त किया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक व्यापारी प्रत...