शामली, अगस्त 6 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एक 8 सूत्रीय ज्ञापन ईओ नगर पालिका को सौंपा। जिसमें उन्होने हाउस टैक्स में अनियंत्रित वृद्धि को समाप्त करने की मांग की है। मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने ईओ विनोद कुमार सोलंकी को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। ज्ञापन में नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों द्वारा व्यापारियों पर किए जा रहे अनावश्यक उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। कहा कि हाउस टैक्स में अनियंत्रित वृद्धि को समाप्त किया जाए। जहां सीवर लाइन उपलब्ध नहीं है, वहां सीवर टैक्स न लगाया जाए। बाजार क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाए जाएं व उनका समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। नगर निकाय अधिकारियों की जनसुनवाई के लिए प...