गाज़ियाबाद, जून 10 -- मोदीनगर। हाउस टैक्स बढ़ाने के विरोध में नगर पंचायत निवाड़ी के लोगों ने मंगलवार को अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। लोगों ने चेतावनी दी कि बढ़ा हुआ टैक्स किसी भी कीमत पर नहीं दिया जाएगा। नगर पंचायत निवाड़ी ने सर्किल रेट के हिसाब से हाउस टैक्स बढ़ा दिया है। किसान नेता सतेंद्र त्यागी, पूर्व सभासद शेखर त्यागी और सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष प्रवीण त्यगाी मंटू के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार का घेराव किया। सतेंद्र त्यागी और शेखर त्यागी का कहना है कि दो साल से नगर पंचायत में विकास कार्य नहीं हुए हैं। अधिकांश सड़कें जर्जर हैं। पानी की पाइपलाइन में लीकेज समस्या दूर नहीं हो रही। ऐसे में हाउस टैक्स बढ़ाना गलत है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया। अधिशा...