लखनऊ, जनवरी 14 -- बकाया गृहकर की वसूली को लेकर नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर 52 दुकानों को सील कर दिया गया। कार्रवाई के तहत बीबीडी कॉलेज के सामने स्थित साईं मार्केट में 33 व्यावसायिक दुकानों को सील किया गया। इन दुकानों पर करीब 14 लाख रुपये का गृहकर बकाया था। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी दुकानों को नियमानुसार सील कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कैलाशकुंज ब्लॉक-ए, इंदिरा नगर, कंचना बिहारी मार्ग, कल्याणपुर सहित अन्य क्षेत्रों में 19 दुकानों को सील किया गया, जिन पर 10 लाख रुपये से अधिक का गृहकर बकाया बताया गया है। इस तरह पूरे जोन में कुल 52 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। एक माल में भी कुछ दुकानें सील कराई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...