रामपुर, अगस्त 13 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने बुधवार को संत रविदास गेस्ट हॉउस में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी अपनी व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराते हुए जीएसटी विभाग बिजली विभाग व नगर निगम और नगर पालिकाओं द्वारा हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की अत्यधिक वृद्धि होने पर विरोध प्रकट किया। कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में सर्व सम्मति से यह तय हुआ है,कि पूरे प्रदेश में वर्तमान हाउस टैक्स पर 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि को व्यापारियों दृारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री कपिल आर्य ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर तथा शासन के स्तर से कराया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष...