अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने हाउस टैक्स के बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को नगर निगम ने बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी कर दी। जोन एक, दो, तीन व चार में कार्रवाई की गई। आईडीएफसी बैंक शाखा पर भी सील लगा दी गई थी, जिसके बाद भवन स्वामी ने एक लाख रुपये जमा कर सील खुलवाई। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर जिसमें जोन सं०-1 में कुल 07 सम्पत्तियों पर बकाया 27 लाख के सापेक्ष कुल छह भवन स्वामी जावेद इकबाल कादरी, सुहेल कादरी, नजमा परवीन मोहल्ला दोदपुर से 1,93,500 लाख, सितारा बेगम पत्नी मौ. यासीन भवन दोदपुर 1.45 लाख, गौरव सैनी, राहुल सैनी पुत्र विनोद कुमार भवन जनकपुरी से एक लाख हरजीत सिंह, परमजीत सिंह पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह मैरिस रोड से रू 206,900.00 लाख, प्रबन...