देहरादून, नवम्बर 16 -- देहरादून। नगर निगम कर अनुभाग एक बार फिर वार्डों में बारी- बारी से हाउस टैक्स जमा करवाने के लिए कैम्प आयोजित करेगा। सहायक नगर आयुक्त विनय प्रताप चौहान ने बताया कि जो लोग निगम आकर या ऑनलाइन टैक्स जमा नहीं कर पा रहे उन्हें घर के आसपास ही कैम्प में टैक्स जमा करवाने की सुविधा मिलेगी। कैम्प लगाने से पूर्व पार्षदों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में हाउस टैक्स समय से जमा करने वाले टैक्सधारकों को 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। कैम्प के सम्बंधित क्षेत्र के टैक्स इंस्पेक्टर भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...