मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- नगर निगम में हाउस टैक्स को लेकर अब तक करीब 500 से अधिक आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं। इन आपत्तियों के लंबित रहने से नागरिकों में नाराजगी बढ़ रही थी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने इस पर संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किए हैं कि सभी लंबित आपत्तियों का निस्तारण 15 दिनों के भीतर किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...