रामपुर, जुलाई 12 -- शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक का आयोजन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर के अंदर नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स बढ़ा कर घरों में नोटिस बांटे जा रहे हैं। व्यापारियों उद्यमियों और आम जनता के लिए यह नोटिस समस्या का कारण साबित हो रहे हैं। इन नोटिसों से प्रभावित समाज इधर उधर चक्कर काटने को मजबूर है और सक्षम ज़िम्मेदार अधिकारी लगातार कोशिश के बावजूद भी उपलब्ध नहीं हैं। कहा कि जल्द ही इस संबंध में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम कर समुचित समाधान कराया जायेगा और समाधान न होने पर आंदोलन की विवशता पर विचार किया जायेगा। इस अवसर पर बैठक में शाहिद शम्सी ,शोएब मोहम्मद खान, बिलाल शम्सी ,हारिस शम्सी ,प्रदीप खंडेलवाल ,नजम...