देहरादून, दिसम्बर 10 -- दून बासमती के पुनर्जीवन में 200 से अधिक समूह की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है। 200 से अधिक कुंतल की खरीद की गई है।किसानों के खातों में 13 लाख से अधिक रुपये का भुगतान किया गया है। इससे किसानों की आर्थिकी में सुधार हुआ है। ग्राम उत्थान विभाग और कृषि विभाग किसानों द्वारा उगाई गई बासमती को उचित मुल्य पर खरीदकर उसे ब्रॉन्ड के तौर पर पेश करने की तैयारी कर रही है। सहसपुर और विकास नगर के किसानों ने दून बासमती की टाइप-3 की खेती कर उसे नई पहचान दिलाई है। धान की अच्छी उपज के लिए ग्राम उत्थान और कृषि विभाग की ओर से किसानों और महिलाओं के समूह को प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और बाजार तक उपलब्ध कराया गया। खेती से लेकर प्रसंस्करण और बिक्री तक हर स्तर पर विभाग की सक्रिय भागीदारी से दून बासमती के उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार आया ह...