धनबाद, जुलाई 20 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़ निवासी सतेंद्र कुमार ने एलआईसी हाउसिंग लोन दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों के खिलाफ 50 हजार रुपए ठगी करने की लिखित शिकायत मधुबन पुलिस से की है। शिकायत के आलोक में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मधुबन पुलिस को दिए लिखित शिकायत में सतेंद्र कुमार ने बताया कि चार माह पूर्व धनबाद के रहने वाले उपेंद्र प्रसाद राम व धनुडीह के रोहित कुमार ने अपने को एलआईसी एजेंट होने की बात कहते हुए हाउसिंग लोन सत्यापन अधिकारी बताया। दोनों ने उनके महुदा स्थित तरगा मौजा की जमीन के कागजात सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर 30 लाख रुपए हाउसिंग लोन दिलाने की बात कही। बताया कि जमीन के कागजातों के सत्यापन के उपरांत दो दिनों में लोन की राशि स्वीकृत कर आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। सतेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि हाउसिंग ...