भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 16 करोड़ 30 लाख 72 हजार 269 रुपये की लागत से बनने वाले हाउसिंग सोसाइटी पार्क की परियोजना को लेकर सोमवार को प्री-बिड बैठक का आयोजन निर्धारित था। सोमवार को नगर निगम द्वारा आयोजित प्री-बिड मीटिंग में कोई भी संवेदक (ठेकेदार) नहीं पहुंचा। इस परियोजना में ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल सामग्री, फव्वारे, वॉकिंग ट्रैक, गार्डनिंग, और बैठने की आधुनिक व्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल हैं। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि अब 2 सितंबर को इस परियोजना की तकनीकी बिड खोली जाएगी, जिससे पता चलेगा कि किन संवेदकों ने टेंडर भरने में रुचि दिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...