मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चांदनी चौक से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और सदातपुर तक तीन थानों की सीमा है, फिर भी अपराधी बेलगाम हैं। चांदनी चौक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और सदातपुर में ओवरब्रिज तक लूट व छिनतई के आधा दर्जन से अधिक वारदात हो चुके हैं। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास पैदल आकर लुटेरे फोरलेन पर राहगीर को घेरकर लूटपाट करते हैं। फिर पैदल ही भाग निकलते हैं। यहां पर पूरब में ब्रह्मपुरा, उत्तर में अहियापुर और पश्चिम में कांटी थाने की सीमा है। उत्तर में अहियापुर की ओर से पैदल ही अपराधी कांटी क्षेत्र में फोरलेन पर पहुंचते है और लूट को अंजाम देकर पूरब ब्रह्मपुरा थाना बॉर्डर की ओर फरार हो जाते हैं। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आसपास अहियापुर पठानटोली टोली से कोल्हुआ तक मोहल्लों में किराए पर मकान लेकर अपराधी के शरण लेने की आशंका है...