गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में आयोजित हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में हाउसिंग बोर्ड संशोधन विधेयक के प्रारुप को मंजूरी प्रदान की गई। इसका उद्देश्य हाउसिंग बोर्ड का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में विलय करना सुनिश्चित करना है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य शहरी विकास और आवास संबंधी कार्यों को सुव्यवस्थित करना, प्रशासनिक दोहराव को समाप्त करना व नागरिकों को सेवाओं की आपूर्ति में दक्षता बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड को भंग कर उसके कार्य एचएसवीपी में समाहित करने की घोषणा की थी, जिससे शहरी विकास एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके। इस संशोधन का कोई प्रत्यक्ष वित्तीय प्रभाव नहीं होगा। इस विलय से संबंधित संचालनात्मक कार्य मौजूदा ...