भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में करोड़ों की लागत से बनने वाले तीन पार्क निर्माण को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से अमृत 2.0 योजना के तहत इन पार्कों का निर्माण कराया जाना है। इसको लेकर नगर निगम की ओर से योजना तैयार किया जा चुका है। और टेंडर के लिए एजेंसियों को आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन प्रकाशन करा दिया गया है। विज्ञापन प्रकाशन के बाद अब टेंडर भरने की अंतिम तिथि पूर्ण करने के बाद तकनीकी बिड खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...