नई दिल्ली, जून 6 -- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फन कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 आज यानी 06 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने बताया था कि वो फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमेक्स रिलीज करेंगे। अब फैंस टिकट बुक करने से पहले पूछ रहे हैं कि आखिर वो कौन सा क्लाइमेक्स देखें।हाउसफुल 5 के बारे में क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स हाउसफुल की पांचवे पार्ट में बॉलीवुड में तमाम बड़े सितारे हैं। इसलिए फैंस को फिल्म से उम्मीदें भी ज्यादा है। हालांकि, जो कुछ लोग फिल्म देख चुके हैं उनमें से कुछ ने फिल्म को बोरिंग बताया है। एक यूजर ने लिखा- हाउसफुल थ्रिल और हंसी का परफेक्ट मिक्स है। उस यूजर ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार्स दिए हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अक्षय कुमार कॉमेडी...