नई दिल्ली, मई 24 -- अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'कयामत' आज रिलीज़ कर दिया गया है। इससे पहले आए गाने 'लाल परी' को ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन मिला था। ऐसे में क्रुज पर शूट हुए इस गाने को पसंद किया जा रहा है। खास बात ये है कि क्रुज पर शूट हुए इस गाने में आप फिल्म की पूरी कास्ट को देख सकते हैं। लेकिन अक्षय कुमार अपने वाइट आउटफिट लुक और कूल चश्मे से सच में कयामत ढा रहे हैं, अभिषेक बच्चन और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी ने लूटी महफिल।कयामत सॉन्ग कयामत गाने को नीरज श्रीधर और श्रुति धस्माना ने अपनी आवाज में गाया है। वहीं इसके बोल सोम ने लिखे हैं और आदिल शेख गाने के डांस कोरियोग्राफर है। हालांकि, इस गाने में पार्टी टाइप म्यूजिक एलेमेंट्स की कमी महसूस होगी। गाने में डांस के साथ एक मुखौटा भी है जिसे सभी एक्टर्...