नई दिल्ली, जून 2 -- हाउसफुल 5 के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और फिल्म की कास्ट संडे को पुणे में थी। इवेंट के दौरान जैसे ही स्टार गेस्ट पहुंचे, वहां अफरा-तफरी मच गई। मॉल में काफी भीड़ थी और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। अब इवेंट की क्लिप्स वायरल हैं। इनमें एक महिला रोती दिख रही है। वहीं अक्षय कुमार लोगों को समझा रहे हैं कि धक्का-मुक्की नहीं करें, इवेंट में औरतें और बच्चे हैं।रोने लगी महिला हाउसफुल 5 की टीम रविवार को पुणे के एक मॉल में फिल्म का प्रमोशन करने गई थी। इसमें अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलिन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, सोनम बजवा, फरदीन खान वगैरह मौजूद थे। अपने फेवरिट कलाकारों को देखने वहां दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी। जैसे ही एक्टर्स पहुंचे, भीड़ बेकाबू होने लगी। एक क्लिप में देखा जा सकता है कि स्टेज के पास एक महिला रो रही...