धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग से हाउसकीपिंग की निविदा बार-बार रद्द किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। झारखंड समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक उमाचरण रजवार ने शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय को सूचना अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत आवेदन देकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी मांगी है। आवेदन में कहा कि 2023 से अगस्त-2025 तक विभाग ने पांच बार निविदा निकाली। हर बार ऑनलाइन आवेदन भरे गए, लेकिन निर्धारित तिथि पर निविदा नहीं खोली गई। बाद में बिना स्पष्ट कारण बताए निविदा निरस्त कर दी गई। इससे आवेदकों को आर्थिक क्षति के साथ मानसिक उत्पीड़न भी झेलना पड़ा। उन्होंने छह अगस्त-2025 को प्रकाशित निविदा संख्या-1996 का उल्लेख कर कहा कि बिना ठोस आधार के उसे भी रद्द कर दिया गया। रजवार ने पूछा है कि स्वास्थ्य विभाग के...