मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के पताही में शुक्रवार को एक हाई स्पीड बाइक ने शादी समारोह में जा रही दो महिलाओं को ठोकर मार दी। बाइक पर तीर युवक सवार थे। हादसे में महिलाएं चोटिल हो गईं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार तीनों युवकों को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। फिर उन्हें सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में देर शाम तक तीनों युवकों से पूछताछ की गई है। देर रात तक उनके खिलाफ शिकायत नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...