मधुबनी, जुलाई 5 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। खजौली में रेल स्टे इंसुलेटर एवं ब्राईकेट इंसुलेटर टूटने कारण करीब 3 घंटा 40 मिनट तक रेल आवागावन बाधित रहा। जिससे रेल यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस बीच इस रूट से गुजरने वाली हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन, गंगासागर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, पैसेंजर, शहीद एक्सप्रेस सहित आधे दर्जन से अधिक ट्रेन का आमागमन बाधित रहा। इसमें बहुत सारे ऐसे यात्री थे जो दरभंगा एवं पटना से दूसरी ट्रेन एवं हवाई जहाज से यात्रा करना था, वे सभी यात्री अपना वैकल्पि व्यवस्था कर दरभंगा व पटना के लिए रवाना हुए। खजौली रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री मनोज कुमार ने कहा कि उनका दरभंगा से दिल्ली के लिए हवाई टिकट था, आवागमन बाधित होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था कर दरभंगा जाना पड़ा। वहीं वहीं देवेंद्र कुमार, सोनू कुमार, राजू साह...