धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित दो दिवसीय हाईस्कूल स्टार्टअप लीग में छात्र-छात्राओं ने कई नवाचार को सभी के सामने रखा। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार क्रेडो वर्ल्ड स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया ने जीता। विजेता टीमें अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि चैंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, गोपाल अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, राजेश पार्केरिया मौजूद थे। प्राचार्य शर्मिला सिन्हा ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारत की सबसे बड़ी हाईस्कूल स्टार्टअप प्रतियोगिताओं में से एक है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, नेतृत्व और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है। मास्टर्स यूनियन के सहयोग से इस कार्...