सहरसा, अगस्त 6 -- सिमरी बख्तियारपुरख, एक प्रतिनिधि। श्रावण मास की परंपरा और भक्ति का प्रतीक 216 फीट भव्य कांवर पद यात्रा की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इस विशेष यात्रा में सैकड़ों कांवरिए 14 अगस्त को मुंगेर घाट के छर्रापट्टी से गंगाजल लेकर बलवाहाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। यात्रा की भव्यता और जनभागीदारी को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है। यात्रा के दौरान कांवरियों का जत्था 16 अगस्त की शाम सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाई स्कूल मैदान में पहुंचेगा, जहां पारंपरिक रूप से कांवर पूजन और भजन-कीर्तन व रात्रि जागरण का आयोजन किया जाना है। कांवरियों के लिए भोजन और विश्राम की भी व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में मात्र 10 दिन शेष रह गए हैं, परंतु हाई स्कूल मैदान की जलनिकासी अब तक नहीं करवाई गई है। लगातार हो र...