बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता मंगलवार को बलरामपुर मार्डन इंटर कॉलेज में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले के टॉपर टॉप 10 सूची में शामिल मेधावी छात्रा को प्रबंधक ने सम्मानित किया। सम्मान में स्वर्ण पदक अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह दिया गया। बलरामपुर मार्डन इंटर कॉलेज की यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा दीप्ति मिश्रा को 91 प्रतिशत अंक लाकर जिले की टॉप टेन सूची में शामिल होने पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर ने स्वर्ण पदक देते हुए कहा कि यह बेटी विद्यालय का गौरव है। छात्रा ने न केवल विद्यालय का बल्कि माता-पिता परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल हेमंत कुमार तिवारी ने कहा कि मेहनत करने वालों को निश्चित ही सफलता मिलती है। इस दौरान उमेश तिवारी, शेष नारायण शुक्ला, जयप्रकाश शुक्ला अर्चना ...