लखीसराय, जून 1 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्लो में शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड करने के लिए उपयुक्त जमीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीईओ यदुवंश राम, रामगढ़ चौक बीडीओ अर्पित आनंद एवं सीओ निशांत कुमार भी मौजूद थे। सरकार द्वारा सभी पंचायत में हाई स्कूल खोलने की पहल सुनिश्चित करने के लिए मिडिल स्कूल में पर्याप्त जमीन का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक को जमीन संबंधित कागजात बीओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की पहल पर सभी पंचायतों में हाई स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है इसी कड़ी में मिडिल स्कूल रखने वाली पंचायत को चिन्हित कर जिस स्कूल में 75 डिसमिल ...