लोहरदगा, मई 28 -- कुडू , प्रतिनिधि।जैक की 10वीं की परीक्षा में गांधी मेमोरियल प्लस टू हाइ स्कूल माराडीह के छात्र- छात्राओं ने इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के 87 प्रतिशत विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण घोषित हुए। रेगुलर कुल 320 छात्रों में 101 विद्यार्थी प्रथम, 150 द्वितीय एवं 25 व तृतीय स्थान प्राप्त किए। समीक्षा कुमारी 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं। टाप टेन में मोहम्मद इकराम 90.4, शिवांगी कुमारी 89 प्रतिशत, शिफत परवीन एवं हिना परवीन 87, दिव्या कुमारी 85.8, मोहम्मद कैफ आंसरी 84.4, मनीषा कुमारी 83.8, प्रिंस राज 83.4, राजकुमारी उरांव 83.2, विकी महली एवं अरमान खलीफा ने 82.4, और साक्षी कुमारी ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्प निहारी बाखला और वरीय शिक्षक विजय कुमा...