बेगुसराय, अप्रैल 9 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारेपुर में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र व उपहार दिए गए। इस अवसर पर बीडीओ अभिषेक राज ने छात्रों को आगे की पढ़ाई में और बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। सेवानिवृत्त एचएम शशिशेखर राय, शिक्षक मो. शाहिद आलम, पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि, पंसस सिकंदर कुमार, मुखिया गीता देवी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी व संचालन डॉ शिवनाथ प्रसाद ने किया। विद्यालय के प्रभारी एचएम मनोरंजन कुमार राय ने अतिथियों को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्क...