किशनगंज, नवम्बर 22 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के हाई स्कूल ठाकुरगंज के सभागार भवन में शनिवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के विज्ञान और गणित विषय के शिक्षक तथा सभी पारा-मिडिल विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट ट्रेनर ने पीबीएल और 'वीर गाथा' कार्यक्रम के हर पहलू पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण प्रणाली से आलोचनात्मक सोच, सामूहिक सहयोग, रचनात्मकता और संचार जैसे कौशल विकसित होते हैं। शिक्षा पदाधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि सभी विद्यालयों में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू ...