हापुड़, अप्रैल 26 -- उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बोर्ड का शुक्रवार की दोपहर को हाई स्कूल और इंटर के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र खुशी से झूम उठे। वीआईपी इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र निशांत राघव ने 95.33 प्रतिशत और इंटर में शौर्य ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों ने जमकर जश्न मनाया। पिलखुवा जिले के टॉप टेन में शामिल रहा। वीआईपी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या बीना शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल में भक्ति गोयल ने 95 प्रतिशत, माधवी चौधरी ने 94.50 प्रतिशत, राबिया सैफी ने 94.50 प्रतिशत, ओशीन मित्तल ने 93.83 प्रतिशत, अनुषिका कश्यप ने 91.67 प्रतिशत, राशि वर्मा ने 90.33 प्रतिशत, प्रथम ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वहीं इंटर में निधि ने 91 प्रतिशत, कृतिका ने 89.80 प्रतिशत, कार्तिका मोघा ने 89 प्रतिशत, र...