मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- पब्लिक इंटर कॉलेज कुंदरकी में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय ने सम्मानित किया। इस मौके पर कुंदरकी खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार का सम्मान छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार करता है। उन्होंने कहा की आप जीवन के इम्तिहानों के लिए अब तैयार हो जाइए। स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जीवन की परीक्षा का सामना करना है। हमें आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा। शिक्षा का उद्देश्य केवल सरकारी नौकरी हासिल करना नहीं है बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने विद्यालय प्रशासन की बेहद प्रशंसा की की 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को तत्काल सम्मानित कर उनकी मेहनत का फल दिया ह...