उरई, अप्रैल 27 -- कालपी, संवाददाता। बोर्ड परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज कालपी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जबकि ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का झंडा फहरा दिया है। सरस्वती विद्या मंदिर में हाईस्कूल में जीतू प्रजापति ने 90.83% प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रवीण कुमार ने 90.33% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा श्याम जी यादव ने 88% प्राप्त करके तृतीय स्थान,उत्तम वर्मा एवं प्रखर सिंह 86.66% अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान एवं भैया अंकित सविता 85.33% प्राप्त करके पांचवा स्थान प्राप्त किया l इंटरमीडिएट में भैया राज ने 82.2% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भैया प्रदुम्न सिंह एवं हिमांशु यादव संयुक्त रूप से 7...