जहानाबाद, फरवरी 18 -- प्रथम चरण में जहानाबाद के 14 मीडिल स्कूल निकट के हाई स्कूल में होंगे मर्ज अगले सत्र से समीप के हाई स्कूल में बच्चों को किया जाएगा शिफ्ट मखदुमपुर, निज संवाददाता। भारत सरकार के नए शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा व्यवस्था की शुरुआत हो गई है। इस नीति के तहत अब धीरे-धीरे वर्ग 6 से 12वीं तक की पढ़ाई एक ही कैंपस में यानी कि हाई स्कूलों में ही होगी। धीरे-धीरे मिडिल स्कूल समाप्त होंगे और सिर्फ प्राथमिक और प्लस टू हाई स्कूल रहेंगे। पहले चरण में बिहार के 836 मध्य विद्यालय को निकट के हाई स्कूल में मर्ज किया गया है। इसके तहत जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों से दो -दो मिडिल स्कूल को यानी 14 मिडिल स्कूल को निकट के हाई स्कूल में मर्ज किया जाएगा। वैसे स्कूल है जो हाई स्कूल के कैंपस से जुड़े हुए हैं। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार घोसी प्र...