नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- Naman In-Store (India) Limited share: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक नमन इन-स्टोर (इंडिया) लिमिटेड है। पेनी कैटेगरी के इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है लेकिन अब डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।शेयर की कीमत नमन इन-स्टोर (इंडिया) लिमिटेड शेयर की बात करें तो अप्रैल 2024 में लिस्टिंग के समय इसका भाव करीब 115 रुपये था, जो अब 62.95 रुपये पर है। शुक्रवार को शेयर 2.36% बढ़कर बंद हुआ। यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई 257 रुपये से करीब 75% नीचे ट्रेड कर रहा है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 181.90 रुपये है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 55.75 रुपये है।दिग्गज निवेशक का दांव मार्च 2025 तिमाही की शेयरहोल्डिंग के...