नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Physicswallah share price: शानदार लिस्टिंग के बाद एडुटेक कंपनी- फिजिक्सवाला के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह शेयर 3.93% टूटकर 129.55 रुपये के निचले स्तर पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 127 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। बता दें कि फिजिक्सवाला के आईपीओ की शेयर बाजार में 18 नवंबर को लिस्टिंग हुई थी। बीएसई पर इसके शेयर ने इश्यू प्राइस से 31.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 143.10 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 48.66 प्रतिशत चढ़कर 162.05 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 42.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 155.20 रुपये पर बंद हुआ था। इसके बाद से शेयर लगातार टूट रहा है। 24 नवंबर की बात करें तो यह शेयर अपने उच्चतम स्तर से 21% नीचे आ चुका है। इस दौरान शेयर की वजह से निवेशकों को केवल पांच ...