देहरादून, नवम्बर 19 -- देहरादून। डीएवी कॉलेज के छात्र नेताओं ने शहर के वाहन डीलरों पर हाई सिक्योरिटी वाहन नंबर प्लेट की फीस में मनमानी के आरोप लगाए हैं। छात्र नेताओं ने आरटीओ से शिकायत कर कार्रवाई की माग की है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अधिवक्ता दिवाकर दूबे ने कहा कि वाहन शोरूम वाले नंबर प्लेट लगाने की दोगुना फीस ले रहे हैं, विरोध करने पर अभद्रता की जाती है। परिवहन विभाग के अधिकारी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सचिन त्रिवेदी, अनुज शाह, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल कुमार, अमन भटनागर, मोहम्मद आदिल, आयुष आदि मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...