बरेली, अप्रैल 29 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जौनपुर के बाहुबली एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह को केंद्रीय कारागार की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद परिजन उसकी रिहाई प्रक्रिया में लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर उसके कुछ करीबी लगातार जेल के बाहर ही मौजूद रहकर परिवार वालों के संपर्क में हैं।वर्ष 2020 में नमामि गंगे परियोजना का काम करने वाली फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने जौनपुर के थाना लाइन बाजार बाहुबली धनंजय सिंह व उनके एक सहयोगी के खिलाफ रंगदारी, धमकी और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में छह मार्च को धनंजय सिंह को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई। इसके बाद से वह जौनपुर जिला जेल में बंद था। शनिवार को अचानक ही प्रशासनिक आधार पर वहां से केंद्रीय कारागार बरेली शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान 15 गाड़ियो...