चित्रकूट, नवम्बर 28 -- डीएम पुलकित गर्ग व एसपी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हाई सिक्योरिटी बैरकों में तलाशी कराई। जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर समय सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें। निगरानी में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महिला बैरक में निरुद्ध बंदियों से खान-पान आदि की जानकारी ली। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार दूरभाष पर बंदियों की उनके परिजनों से बात भी कराते रहें। बंदियों को मीनू के अनुसार भोजन, नाश्ता आदि उपलब्ध कराया जाए। कहा कि बंदियों के लिए आरो का पानी पीने को उपलब्ध रहे। रसोईघर का जायजा लेते हुए साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। जेल में किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सर्दी का मौसम आ गया है। इसको देखते हु...