बिजनौर, मई 27 -- साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए नये-नये तरीके ईजाद कर रहे है। साइबर ठग ने सरकारी बार कोड हैक कर जनसेवा केन्द्र संचालक से 1198 रूपये की ठगी कर ली। कोतवाली शहर के गांव जमालपुर पठानी निवासी रोहित कुमार की किरतपुर रोड पर जनसेवा केन्द्र है। रोहित कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को उन्होंने युद्ववीर सिंह की कार के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए सरकारी वेब साइड पर बुक की थी। बुकिंग की सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फीस भुगतान के लिए बार कोड दिया गया। उन्होंने बार कोड स्कैन कर फीस का भुगतान किया तो उनकी 1198 रूपये की फीस कट गई, लेकिन उनको भुगतान की रसीद प्राप्त नहीं हुई। आरोप है कि हैकर ने सरकारी बार कोड हैक कर पेमेंट गेटवे अपना लगा दिया। रोहित ने बताया कि बुकिंग के 5 से 7 दिन मंें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन स्वामी को...