कोडरमा, अगस्त 20 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंड संसाधन केन्द्रों में 18 अगस्त से हाई एवं प्लस टू स्कूलों के वर्ग 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आधार सीडिंग कैंप शुरू हो गया है। छ: दिवसीय इस विशेष कैंप में बच्चों का आधार अपडेट किया जा रहा है। राज्य अधिविद्य परिषद के निर्देश पर आयोजित इस कैंप का उद्देश्य छात्रों को छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ आसानी से दिलाना है। जानकारी के अनुसार आधार अपडेट नहीं रहने से विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में परेशानी आ रही थी। सोमवार को कोडरमा बीआरसी केंद्र पर बड़ी संख्या में छात्र आधार अपडेट कराने पहुंचे। भीड़ नियंत्रण के लिए सभी प्रखंडों के 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का शेड्यूल तैयार कर संबंधित बीआरसी में लाने का निर्देश दिया गया है...