बोकारो, जुलाई 9 -- बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसे में हाइवा सवार खलासी रामचंद्र टुडू की मौत हो गई। मृतक कसमार प्रखंड के पौंडा गांव का निवासी था, जो रोज की तरह रात में मिट्टी फिलिंग के काम में लगा हुआ था। हाईवा से मिट्टी गिराकर लौट रहा था, इस बीच हाईवा ग्यारह हजार करंट वाले बिजली पोल से टकरा गया। जिस कारण हाईवा के लोहा बॉडी में करंट का प्रवाह हुआ। चुकी खलासी हाईवा के लोहा बॉडी को पकड़कर खड़ा था, इस वजह से वो हाई वोल्ट करंट के चपेट में आकर मूर्छित हो गया।घटना के बाद तत्काल उसे बीजीएच ले जाया गया, परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही हाइवा तार के संपर्क में आया, तेज धमाके के साथ बिजली का झटका खलासी को लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह पुलिस मौके...