अल्मोड़ा, जुलाई 16 -- मासी क्षेत्र में हाई वोल्टेज से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के फुंकने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। भटोली के बाद मंगलवार रात छानी में वोल्टेज से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए। प्रभावितों ने ऊर्जा निगम से मुआवजे की मांग की है। निर्वतमान ग्राम प्रधान शंकर जोशी सहित अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद बिजली की आंख मिचौली जारी रही। इस दौरान हाई वोल्टेज के चलते गांव के लगभग सभी परिवारों के फ्रिज, पंखें फुंक गए और बल्ब फ्यूज हो गए। अधिकांश घरों की केवल लाइन के कनेक्शन के तार भी जल गए। ग्रामीण उपभोक्ता मनोहर पोखरियाल, मोहन सिंह नेगी, जगत सिंह, विपिन जोशी ने बताया कि घर के फ्रीज, पंखे, बिजली उपकरण फुंक गए हैं। इसकी सूचना ऊर्जा कार्यालय मासी को दी गई। ऊर्जा कर्मी घरों की लाइन ठीक करने में जुटे हैं। बुधवार को भी बिजली की...